अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन दिन बाद रमजान ईद, सजा मीना बाजार

खरीदी के लिए लोगों की उमड़ रही है भीड़

अमरावती /दि.27– स्थानीय जवाहर गेट रोड पर प्रति वर्ष के अनुसार इस बार भी रमजान माह में मीना बाजार लगाया गया है. इस बाजार में छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. इस मीना बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
उल्लेखनीय है कि, पिछले कई दशकों से जवाहर गेट से लगकर यह बाजार ईद के मौके पर सजता आ रहा है, यहां चश्मों से लेकर कपड़े, जूते, घड़ियां और घर सजाने के सामान तक हर चीज की खरीदारी की जा सकती है. खाने-पीने के स्टॉल पर भी भारी भीड़ है, जहां सेवई, शीरखुर्मा और अन्य पारंपरिक व्यंजन मिल रहे हैं. रंग-बिरंगी लाइटों से सजा यह बाजार लोगों के लिए न सिर्फ खरीदारी का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि ईद जैसे बड़े उत्सव के आगमन का भी अहस ग रहा है. इस मीना बाजार में करीब 30 से अधिक दुकानें लगी हैं. ईद से पहले सजने वाला पारंपरिक मीना बाजार इस बार भी अपनी पूरी रौनक और भव्यता के साथ शहरवासियों को आकर्षित कर रहा है. बता दें कि, यह बाजार अमरावती की पहचान बन चुका है और पिछले कई दशकों से हर साल यहां ईद से पहले हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. यहां छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें चश्मे, घड़ियां, जूते-चप्पल, इत्र, कपड़े, सजावटी सामान और खाने-पीने की चीजों की भरमार है. पश्चिम क्षेत्र की हर गली, हर सड़क रोशनी से जगमगा रही है और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे स्टॉल्स बाजार की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. ईद की तैयारियों को लेकर बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां महिलाएं पारंपरिक और आधुनिक कपड़ों, ज्वेलरी, मेहंदी और घर सजाने के सामान की खरीदारी में व्यस्त हैं तो वहीं पुरुष कुर्ते, टोपी, इत्र और घड़ियों के स्टॉल्स पर उमड़ रहे हैं.
बच्चों के लिए भी यह बाजार किसी जन्नत से कम नहीं है. खिलौनों, कपड़ों और जूतों की दुकानों पर उनकी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, मीना बाजार की असली पहचान इसके खाने-पीने के स्टॉल्स हैं, जहां समोसे, फालूदा, रबड़ी और शीरखुर्मा के लिए जरूरी ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों की कई दुकानें लगी हुई हैं. लोग न सिर्फ खरीदारी के लिए, बल्कि इस बाजार के माहौल और खुशियों का आनंद लेने के लिए भी यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं. हर साल यहां छोटे-छोटे दुकानदारों को अपनी रोजी-रोटी कमाने का अवसर मिलता है और शहर के लोगों को त्यौहार से पहले हर जरूरत का सामान एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाता है. पुलिस प्रशासन ने भी बाजार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि लोग आराम से खरीदारी कर सकें, मीना बाजार केवल एक बाजार नहीं, बल्कि ईद से पहले इसकी रौनक, चहल-पहल और खुशियों से भरा माहौल लोगों के लिए खास यादें संजोने का जरिया बन जाता है. अगले कुछ दिनों में जैसे-जैसे ईद करीब आएगी, वैसे-वैसे इस बाजार में भीड़ और बढ़ेगी और ईद को यादगार बनाने के लिए लोग खरीदारी में जुट जाएंगे.

Back to top button