अमरावती

टिटंबा गांव में तीन दिन का जनता कर्फ्यू

मोती जत्रा के लिए ग्रामपंचायत का अफलातुन निर्णय

धारणी/दि.19 – टिटंबा गांव की मोती माता की जत्रा कोरोना के कारण रद्द की गई. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सोमवार से बुधवार यानी तीन दिन जनता कर्फ्यु लागू कर दिया. जिसके कारण स्थानीय दुकानें भी बंद कर दी. देवी दर्शन के लिए और मन्नत पूरी करने के लिए मंदिर में आने वाले भक्तों को इस वजह से भक्तों केई समस्याओं का सामने करना पड रहा है.
धारणी की सबसे बडी जत्रा याने टिटंबा की मोती माता की जत्रा है, मगर कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने जत्रा रद्द की. इसके लिए गांव की स्थायी दुकानें भी बंद करने के कोई आदेश न होने के बाद ग्रामपंचायत ने लगातार दुकानें बंद रखी. इससे सामान्य नागरिक और मोती माता के भक्तों को समस्या का सामना करना पड रहा है. स्थानीय दुकानें खोलने की अनुमति देना था, ऐसी मांग की जा रही है.

Back to top button