अमरावती

तीन दिन बाद रामगांव कोलंबी पुल के पास मिली महिला की लाश

चंद्रभागा नदी में पैर फिसलने के कारण बह गई थी

दर्यापुर/ दि.15 – दर्यापुर तहसील के लांडी गांव में रहने वाली 70 वर्षीय वृध्द महिला का पैर फिसलने के कारण सोमवार के दिन चंद्रभागा नदी में बह गई थी. कडी मेहनत में बाद तीसरे दिन रेस्क्यू दल ने महिला की लाश निकालने में सफलता पायी. रेस्क्यू दल पिछले तीन दिनों से महिला की खोज कर रहा था. रुख्माबाई इंगले की लाश कल बुधवार की दोपहर 1.30 बजे रामगांव और कोलंबी गांव को जोडने वाले पुल से कुछ दूरी पर मिली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 12 सितंबर को रुख्माबाइल रघुनाथ इंगले चंद्रभागी नदी की बाढ में पैर फिसलने के कारण जा गिरी थी. परिजनों ने दूसरे दिन मंगलवार को खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दी थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और जिला शोध और बचाव दल वृध्द महिला की खोज में जुट गया. काफी मेहनत के बाद भी दो दिनों तक कोई सफलता नहीं मिली. दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे भी लांडी गांव जा पहुंचे. उन्होंने रेस्क्यू दल को जरुरी दिशा निर्देश दिये. आखिर रेस्क्यू दल ने कल बुधवार की दोपहर वृध्द महिला रुख्माबाई की लाश खोज निकाली. इस बचाव कार्य में खल्लार के थानेदार विनायक लंब, रेस्क्यू दल के दीपक डोलस, गजानन वडेकर, उदय मोरे, आकाश निमकर, अर्जुन सुंदल्डे, सुरज लोणारे, अजय आसोले, प्रफुल्ल भुसारी, महेश मंदाले, श्याम नाखले ने अहम भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button