अमरावती/दि.25 – जारी शैक्षणिक वर्ष में शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल व वंचित घटक के लिए 25 फीसद ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत प्रतीक्षा सूची टप्पा क्रमांक-3 में प्रवेश पात्र बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरु करने से संबंधित निर्देश है. साथ ही प्रवेश की अंतिम तिथी शुक्रवार 28 जुलाई है. प्रतीक्षा सूची में रहने वाले बच्चों के पालकों को रिक्त सीटों के अनुसार एसएमएस भेजे गए है. प्रवेश पात्र बच्चों के अभिभावकों द्बारा आवेदन प्रस्तूत करते समय जो दस्तावेज पेश किए गए थे. उन सभी दस्तावेजों की मूल प्रतिलिपी व साक्षांकित प्रतिलिपी प्रवेश प्रक्रिया के समय प्रस्तूत करनी होगी. साथ ही अभिभावकों ने आरटीई की वेबसाइट पर रहने वाले गारंटी पत्र व प्रवेश पत्र की प्रिंट भी पडताल समिति के पास लेकर जाना है. सभी शालाओं अभिभावकों व सामाजिक संस्थाओं ने प्रतीक्षा सूची टप्पा क्रमांक-3 में प्रवेश निश्चित करना चाहिए. इस आशय का आवाहन जिप के प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोेनोने द्बारा किया गया है.