अमरावती

विभिन्न हादसों में सब्जी व्यापारी समेत तीन मृत

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.5 – चंद्रपुर तथा अमरावती जिले में हुए शुक्रवार को विभिन्न हादसों में सब्जी व्यवसायी समेत 3 लोगों की जान चली गई. चंद्रपुर जिले में भद्रावती तहसील के ग्राम माजरी से चंद्रपुर की ओर आलु-प्याज खरीदने निकले सब्जी व्यवसायी अब्दूल वहाब की दोपहिया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई तथा उनका साथी दीपक गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया. अमरावती जिले में खोलापुर थाना क्षेत्र के म्हैसपुर और शिंगणापुर में हुए विभिन्न हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. खोलापुर थाना क्षेत्र का आसरा निवासी दीपक रमेश हिंगणकर अमरावती से कार से अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान चारपहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इसी प्रकार शिंगणापुर के समीप हुए हादसे में चिखलदरा तहसील के सलोणा निवासी मनीष राजाराम बेलसरे की मौत हो गई तथा उसका साथी राजेश भुसुम गंभीर रुप से घायल हो गया.

Back to top button