वाशिम जिले के तीन सेंधमार धरे गए
गाडगेनगर क्षेत्र के छत्रसाल नगर में हुई थी 5.85 लाख की चोरी
अमरावती/ दि. 22- गाड़गेनगर थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर निवासी जमुनालाल पूरणलाल साहू (62) के यहां हुई 5 लाख 85 हजार रुपए की चोरी के मामले में क्रार्ईम ब्रांच के दल ने वाशिम जिले के दो सेंधमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमरावती के संतोषी नगर निवासी तिलक गुप्ता (19), वाशिम जिले के कारंजा लाड निवासी मोहित एकनाथ अहेरवार (23) और बंटी सुनील जाधव (21) है. बताया जाता है कि गाड़गेनगर थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर निवासी श्रीमती जमुनालाल साहू (62) के यहां 5 लाख 85 हजार की चोरी हुई थी. सेंधमार सोने के आभूषण और नकद राशि उड़ाकर ले गए थे. गाड़गेनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व वाला दल भी जांच में जुटा हुआ था, मिली जानकारी के आधार पर सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, जमादार राजू आप्पा, सतीश देशमुख, फिरोज खान, दिनेश नांदे, सूरज चव्हाण, निवृत्ति काकड, निखिल गेडाम, विकास गुडधे, अमोल बहादूरपुरे, भूषण पदमने के दल ने तिलक गुप्ता को कब्जे में लेकर कड़ी पूछताछ की, तब उसने सेंधमारी की इस घटना को कारंजा लाड निवासी मोहित अहेरवार और बंटी जाधव की सहायता से अंजाम दिया रहने की बात कबूली. पुलिस ने तत्काल अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और चोरी का माल जब्त कर आरोपियों को गाड़गेनगर पुलिस के हवाले कर दिया है.