मोर्शी/ दि.3 – मोर्शी तहसील के कोलविहीर के पास बीते बुधवार की रात 10 बजे तेज गति से जा रहे पिकअप वाहन ने हिरनों के झुंड को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए तीन हिरनों की मौत हो गई. जिसमें एक नर और दो शावकों का समावेश है.
घटना के बाद सूचना मिलते ही वन अधिकारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर तीनों हिरनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के पशु अस्पताल रवाना की. पशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज भोपसे ने तीनों मृत हिरनों का पोस्टमार्टम कर वन कर्मचारियों को सौंप दिया. वन कर्मचारियों ने नियमानुसार तीनों हिरनों का अंतिम संस्कार किया. वन अधिकारी की शिकायत के आधारपर पिकअप वाहन चालक के खिलाफ वन कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की तहकीकात परीविक्षाधिन अधिकारी आरएफओ अभिलाष वायकोस के मार्गदर्शन में मोर्शी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी कर रहे है.