अमरावतीमहाराष्ट्र

पिंपरी फॉरेस्ट के अडान जलाशय में डूबने से तीन की मौत

कारंजा लाड/दि.18 – पिकनिक के लिए पिंपरी फॉरेस्ट अडान जलाशय पर गए शहर के तीन युवकों की अडान जलाशय के डोह में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शहर के कुछ युवक पिंपरी फॉरेस्ट अडान जलाशय पर सहल के लिए गए थे. तब कुछ युवक वहां गेट के सामने के पात्र में तैरने उतर गए. तैरते समय तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई. तीनों युवक डूबते ही उनके साथी भयभीत हो गए. घटना की जानकारी ग्रामवासियों को मिलते ही घटनास्थल पर नागरिको की भीड उमड पडी. किसी तरह नागरिको की सहायता से युवकों को बाहर निकालकर तत्काल उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित किया. मृतको के नाम कारंजा के भारतीपुरा निवासी रेहान खान हफिज खान (19), साईम करीम शेख (17) और इसपान अली अर्षद अली (15) है. इस घटना से कारंजा लाड में शोक व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button