अमरावती

जयहिंद बिल्डर्स के तीन संचालक नामजद

* किराएदारों से जबरन खाली कराई थी जगह

* जेसीबी मशीन सहित 25 बाउंसर भी लगाए थे
अमरावती /दि.4- नई बस्ती बडनेरा के जयहिंद चौक पर स्थित मार्केट में विगत कई वर्षों से किराए पर जगह लेकर दुकान चलाने वाले किराएदारों से जेसीबी मशीन व बाउंसर लगाकर जबरन जगह खाली करवाए जाने से संबंधित मामले में बडनेरा पुलिस ने जयहिंद बिल्डर्स नामक फर्म के भागीदार जीतेंद्र नोतानी, ईश्वर हरवानी व अंकित पिंजानी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में विक्रम रोशनसिंह ठाकुर (50) द्बारा बडनेरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि, जयहिंद टॉकिज के पास स्थित मार्केट में वे वर्ष 1968 से होटल व भोजनालय चला रहे है. साथ ही उस मार्केट में रहने वाले कुल 10 किराएदारों को वर्ष 2023 में मार्केट खरीदने वाले जयहिंद बिल्डर्स के संचालकों ने जगह खाली करने की नोटीस भी दी. जिसके खिलाफ सभी दुकानदारों ने अदालत से स्टे ऑडर प्राप्त किया. लेकिन इसके बावजूद 3 सितंबर की दोपहर 2 जेसीबी मशीन तथा 20 से 25 महिला व पुरुष बाउंसर को साथ लेकर जयहिंद बिल्डर्स के संचालकों ने उक्त मार्केट की तोड-फोड करने और किराएदारों की जगह खाली करवाने का प्रयास किया. जिसे लेकर आपत्ति जताए जाने पर बिल्डरों के बाउंसरों ने किराएदारों के साथ गालिगलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पुलिस को सूचित करने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा पुलिस को देखकर सभी बाउंसर अपने वाहन छोडकर भाग निकले. जिसके चलते बाकी की दुकानें गिराए जाने से बच गए. इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने जयहिंद बिल्डर्स नामक फर्म के तीनों भागिदारों के खिलाफ भादंवि की धारा 143, 427, 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button