उत्कृष्ठ कर्मचारी पुरस्कार के लिए जिप के तीन कर्मचारियों का चयन
नितिन नवाथे, मधुकर पवार, समीर लांडे होंगे सम्मानित
अमरावती/दि.17 – राज्य सरकार द्बारा दिए जाने वाले राज्यस्तरीय उत्कृष्ठ कर्मचारी पुरस्कार के लिए जिला परिषद के तीन कर्मचारियो का चयन किया गया है. जिसमें समीर लांडे, नितिन नवाथे तथा मधुकर पवार का सामवेश है. तीनों कर्मचारियों का चयन राज्य सरकार द्बारा किया गया है. जिसमें जिलापरिषद अमरावती के लिए यह गर्व की बात है. कर्मचारी मधुकर पवार सामान्य प्रशासन विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है तथा उन्होंने मानव संपदा सेवा पुस्तिका के संदर्भ में प्रशिक्षक के रुप में उत्कृष्ठ काम किया.
सामान्य प्रशासन विभाग के 68 कर्मचारियों के वेतन व भत्ते तैयार करने का काम उन्होंने मुसतैदी के साथ किया है. नितिन नवाथे यह कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. उन्होंने आपदा व्यवस्थापन कक्ष में उत्कृष्ठ कार्य किए है. इसी प्रकार तीसरे कर्मचारी समीर लांडे, वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है. समीर लांडे ने कोरोना काल में झूम एप के माध्यम से ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया सफलतापूर्वक की थी.
जिसमें उनका चयन उत्कृष्ठ कर्मचारी पुरस्कार के लिए किया है. तीनों ही कर्मचारियों ने कोरोना काल में ऑनलाइन उपक्रम के माध्यम से शासन व प्रशासन को सहकार्य किया था उनका उत्कृष्ठ कर्मचारी पुरस्कार के लिए चयन होने पर जिला परिषद कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष पंकज गुल्हाने, सचिव संजय राठी, राजेश रोंघे आदि पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया.