अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमपीएल में दूसरे दिन भी हुए तीन रोमांचक क्रिकेट मैच

दशहरा मैदान पर चल रही माहेश्वरी प्रीमियर लीग टुर्नामेंट

* अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशिप में चल रहा आयोजन
अमरावती /दि. 28- श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी युथ विंग द्वारा स्थानीय बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान पर माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-9 के दूसरे दिन भी तीन बेहद शानदार व रोमांचक मुकाबले हुए. इस आयोजन के दूसरे दिन आज सुबह दशहरा मैदान पर श्रीजी ई-बाइक्स व रविनगर योद्धा के बीच पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीजी ई-बाइक्स ने रविनगर योद्धा की टीम को 6 विकेट से हराया और इस मैच में पराग गांधी स्टार प्लेयर रहे. इसके बाद दूसरा मुकाबला साची बुटीक्स व लॉयन यंगस्टर के बीच खेला गया. जिसमें साची बुटीक्स ने लॉयन यंगस्टर को 21 रनों से हराया. इस मैच में स्टार प्लेयर रोशन लोहिया रहे. इसके उपरांत तीसरा मैच रेयॉन सोलर व माहेश्वरी रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमें रेयॉन सोलर ने माहेश्वरी रॉयल्स को 13 रनों से हराया. इस मैच के स्टार प्लेयर ललित सारडा रहे.
माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी युथ विंग द्वारा यह आयोजन दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशिप में किया गया है. साथ ही माहेश्वरी प्रीमियर लीग में सहसंयोजक मालू एंटरप्राईजेस व जॉन्सन्स डिजाईनर्स चॉईस है. साथ ही टी शर्ट प्रायोजक पुस्तक पिटारा (निकिता लड्ढा), ट्रॉफी प्रायोजक सपना आर्ट्स (योगेश भट्टड़ और सपना भट्टड़), फूड पार्टनर अन्ना इडली है. साथ ही इस स्पर्धा में विजेता रहनेवाली टीम को शहर के प्रतिष्ठित नागरिक किशोर गोयनका के पिता स्व. घिसुलालजी गोयनका की स्मृति में प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उपविजेता टीम एवं मैन ऑफ द टुर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटस्मैन व बेस्ट कैच की कैटेगिरी में भी आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.
बता दें कि, इस टुर्नामेंट में कुल 8 फ्रेंचाईसी मालिकों की टीमे हिस्सा ले रही है. जिनमें रवि नगर योद्धा (अमित मालानी व योगेश भट्टड़), माहेश्वरी रॉयल्स (गोविंद केला व कौशल सारडा, श्रीजी ई-बाइक्स (नवीन लखोटिया व पीयूष लखोटिया), माहेश्वरी मावेरिक्स (श्रीरंग चांडक व शिवम भट्टड़), साची बुटीक (संदीप राठी), रेयॉन सोलर (कपिल टावरी), लॉयन यंगस्टर (राजू बागड़ी) तथा पारश्री सुपर किंग्स (डॉ. नितिन राठी व डॉ. श्रीगोपाल राठी) इन टीमों का समावेश है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी युवा विंग के संदीप नावंदर, आकाश लड्ढा, नीलेश साबू, डॉ. प्रसन्न राठी, अक्षय बजाज, पराग गांधी, कौशल सोनी, शुभम मालानी, भगवान मालानी, योगेश सोनी, हर्ष मंत्री, अभिषेक भट्टड़, शुभम कलंत्री, राम कलंत्री, प्रणव राठी तथा चंदू बजाज सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्य महत्प्रयास कर रहे है.

Back to top button