अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आमदार चषक टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए तीन रोमांचक मुकाबले

सरकार-11, मयूर-11 ने मारी बाजी

* आज रात भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे
* 8 फरवरी तक चलेगा आयोजन
अमरावती /दि.5- शोध प्रतिष्ठान अमरावती, स्वामी विवेकानंद साधना व क्रिकेट मंडल तथा विएमवि स्पोर्टींग क्रिकेट अकादमी द्वारा 3 से 8 फरवरी तक आयोजित आमदार चषक क्रिकेट स्पर्धा के तहत गत रोज आयोजन के दूसरे दिन स्थानीय नवसारी चौक स्थित आदिवासी छात्राओं के छात्रावास के निकट स्थित मैदान पर तीन रोमांचक मुकाबले खेले गये. जिसमें से पहले मुकाबले में सरकार-11 ने 9 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद अगले दो मुकाबले में मयूर-11 ने लगातार दो शानदार जीत दर्ज की.
बता दें कि, आमदार चषक रात्रीकालिन कॉस्को टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट के तहत दूसरे दिन कल मंगलवार 4 फरवरी को शाम 7 बजे एससीए-11 व सरकार अमरावती के बीच पहला मुकाबला हुआ. जिसमें 8 ओवर की मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एससीए-11 ने 6 विकेट के नुकसान पर 49 रन जुटाये. इस लक्ष्य को सरकार अमरावती ने महज 1 विकेट के नुकसान पर 4 ओवर में ही पूरा कर लिया और 9 विकेट से यह मैच जीता. वहीं कल का दूसरा मैच रात 8 बजे शिवशक्ति भुसावल व मयूर-11 के बीच खेला गया. 8 ओवर की मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर-11 ने 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन जुटाये. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने हेतु उतरी शिवशक्ति भुसावल की टीम 8 ओवर में 9 विकेट होते हुए केवल 32 रन ही जुटा सकी. जिसके चलते मयूर-11 की टीम 87 रनों से विजयी हुई. इसके उपरान्त रात 9 बजे इस टूर्नामेंट की पहली मैच के विजेता रहने वाली टीचर्स नाइट राइडर तथा चौथी मैच के विजेता रहने वाली मयूर-11 की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर-11 की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का लक्ष्य खडा किया. जिसके जवाब में टीचर्स नाइट राइडर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 104 रन ही जुटा सकी और यह मैच मयूर-11 ने 31 रनों से जीता.
गत रोज हुए मुकाबलों के दौरान राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी यश खोडके तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे सहित अनेकों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे. इस टूर्नामेंट के तहत आज रात 7 बजे सहारा-11 व केतन होंडाई, रात 8 बजे ताज इंडिया व धारणी-11 तथा रात 9 बजे पैंथर-11 व सातवीं मैच की विजेता टीम के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि, 3 से 8 फरवरी तक चलने वाली इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 6 अथवा 8 ओवर का रहेगा और इस टुर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. साथ ही प्रत्येक टीम में कम से कम 5 गेंदबाजों का समावेश रहेगा और कोई भी खिलाडी किसी एक टीम की ओर से ही इस स्पर्धा में हिस्सा ले पाएगा. सभी टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. पश्चात फाइनल मुकाबले में विजेता रहनेवाली टीम को एक लाख रुपए का प्रथम तथा उपविजेता रहनेवाली टीम को 50 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके के साथ है इस टुर्नामेंट में मैन ऑफ सिरिज, मैन ऑफ दी मैच, बेस्ट बैटस्मैन, बेस्ट बॉलर व बेस्ट कैच जैसे प्रोत्साहन पर पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
इस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार 8 फरवरी को रात 9 बजे आयोजित किया जाएगा. जिसमें अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व टेनिस बॉल क्रिकेट एसो. के अध्यक्ष शम्स परवेज बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहकर विजेता व उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ठ खिलाडियों को पुरस्कार वितरीत करेंगे.

Back to top button