अमरावतीमुख्य समाचार

सहकार पैनल के तीन फूटे, जगताप के नाम ने खेल बिगाड़ा

जिला बैंक के अध्यक्ष बने बच्चू कडू और उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे

* 17 वर्ष बाद कांग्रेस का एकतरफा राज समाप्त
* वीरेंद्र जगताप व हरिभाऊ मोहोड पराजित
* कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में मची खलबली
अमरावती/ दि. 24- किसानों की बैंक के रुप में पहचाने जाती दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक लि. के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के हुए चुनाव में परिवर्तन पैनल के बच्चू कडू अध्यक्ष के रुप में तथा अभिजीत ढेपे उपाध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए. इन दोनों उम्मीदवारों ने सहकार पैनल के प्रा. वीरेंद्र जगताप और हरिभाऊ मोहोड को पराजित किया. 17 वर्ष बाद कांग्रेस का किसानों की इस बैंक से एकतरफा राज समाप्त होने से कांग्रेस महकमे में खलबली मच गई है. आज हुए चुनाव में सहकार पैनल के तीन सदस्य मतदान के दौरान फूटकर बच्चू कडू पैनल में चले गए. सहकार क्षेत्र की राजनीति जानने वाले लोगों का कहना रहा कि अध्यक्ष पद के लिए 13 सदस्य वाले परिवर्तन पैनल ने जब वीरेंद्र जगताप का नाम तय किया, तभी से उस नाम को विरोध शुरु हो गया था. आज उपाध्यक्ष बने अभिजीत ढेपेे ने स्पष्ट कह दिया था कि यदि जगताप अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहते हैं तो वे सहकार पैनल की ओर से उपाध्यक्ष हेतु खड़े नहीं रहेंगे.
इस तरह खेल बिगड़ा और ढेपे अंदर ही अंदर बच्चू के खेमे में जा बैठे. बच्चू कडू के परिवर्तन पैनल के 6 एक अभिजीत ढेपे और एक नरेशचंद्र ठाकरे इस तरह कुल 8 लोगों ने मिलकर सहकार पैनल के तीन सदस्यों की पिछले तीन दिनोें में फिल्डिंग लगा दी. आज अंतिम समय तक भी नामांकन भरने की मियाद खत्म होने तक सहकार पैनल में कुछ लोग जगताप के नाम को बदलने का प्रयास करते दिखे, परन्तु परिवर्तन पैनल के नेताओं का अति आत्मविश्वास उन्हें ले डूबा और जगताप के नाम ने ऐसा खेल बिगाड़ा कि इर्विन से लेकर मंत्रालय तक इन नतीजों ने सहकार क्षेत्र में खलबली मचा दी. अब सहकार पैनल में गद्दारों को खोजा जा रहा है, परन्तु तुरंत उनका पता लगाना इतनी आसान बात नहीं. दबे स्वर फूटे हुए तीन नामों पर जो चर्चा चल रही है, वे सभी कांग्रेस की राजनीति के आसपास केंद्रित है और राज्य की राजनीति में पिछले एक महीने में हुए बदलाव का भी बच्चू के पैनल को फायदा मिला है. हमने सहकार पैनल के तीन से चार नेताओं से बात की. सभी दबे स्वर में एक-दूसरे पर उंगली उठा रहे हैं. एक बात तो निश्चित है कि बच्चू ने सहकार के मैदान में कबड्डी का यह जो दांव चला है, उसमें अच्छी-अच्छी टीमें आऊट होती दिख रही है. इस बीच बच्चू जीत के बाद हार तुर्रे स्वीकारते ही मुंबई के लिए रवाना हो गए.

Related Articles

Back to top button