अमरावती/दि.23 – जिले के विविध कॉलेजों के तीन विशेषज्ञों ने एक संशोधन प्रकल्प पर एकसाथ काम किया और उनको रिचार्जेबल बैटरी पर चलनेवाले संशोधन के लिए भारतीय पेटंट दिया गया.
शासकीय विदर्भ विज्ञान और मानिवकी संस्था के भौतिक विभाग की प्राध्यापक डॉ. विजया संगवार के नेेतृत्व में नरसम्मा कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.शितल भड के अलावा चांदूर रेलवे के राजश्री शाहू महाराज विज्ञान महाविद्यालय की प्रा.रोशनी भगत ने तैयार किये शाश्वत पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट और संश्लेषण प्रक्रिया के शिर्षक वाले संशोधन को पेटंट मिला है. डॉ.विजया संगवार के नाम पर इसका पेटंट है. विश्वभर में रिचार्जेबल बैटरी पर संशोधन चल रहा है, लेकिन इस क्षेत्र में आवश्यक सफलता नहीं मिल रही है.डॉ.विजय संगवार ने इसमें अपना समय बीताने की योजना बनाई. शितल भड और रोशनी भगत ने डॉ.संगवार के मार्गदर्शन में साल 2009 में संशोधन शुरु किया. इस संशोधन में सफलता मिलने के बाद साल 2019 में पेटंट के लिए आवेदन किया. जिसे मंजूर किया गया.