* दो मुछआरों के शव हुए बरामद, पूरे परिसर में सनसनी
अमरावती/दि.17- तिवसा तहसील से होकर बहनेवाली पिंगलाई नदी में मच्छीमारी करने हेतु गये तीन मछुआरों की नदी में डूबकर मौत हो गई. पता चला है कि, इन तीनों मछुआरोें ने नदी में मछलियां पकडने के लिए जाल बिछा रखा था. जिसे निकालने हेतु वे आज नदी में वापिस पहुंचे और तीनों मछुआरे खुद अपने ही द्वारा जाल में खुद ही जा फंसे. जिसकी वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इनमें से दो मछुआरों के शवों को आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के पथक द्वारा बरामद कर लिया गया है. जिनकी शिनाख्त तिवसा तहसील के तारखेडा निवासी पंकज विश्वनाथ मेश्राम (28) तथा अनिकेत मेश्राम (19) के रूप में हुई है. वहीं तीसरे मछुआरे की तलाश अब भी जारी है.
यह हादसा आज सुबह 10 बजे उस समय ध्यान में आया, जब परिसर में काम कर रहे एक किसान ने तीनों मछुआरों को डूबते हुए अपनी आंखों से देखा. जानकारी के मुताबिक तिवसा के ही रहनेवाले तीन मछुआरों ने पिंगलाई नदी में मछलिया पकडने के लिए पहले से जाल बिछा रखा था और आज सुबह वे अपने द्वारा डाले गये जाल को बाहर निकालने के लिए नदी में उतरे. पश्चात वे तैरते-तैरते अपने द्वारा डाले गये जाल के अलग-अलग सिरों को समेटने लगे. किंतु इसी समय वे खुद अपने द्वारा ही डाले गये जाल में फंस गये और डूबने लगे. यह बात ध्यान में आते ही पास में ही स्थित खेत में काम कर रहे किसान ने आसपास के खेतों में मौजूद अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. पश्चात नगर पंचायत प्रशासन को इससे अवगत कराया गया. जिसके बाद बचाव पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों मछुआरों की खोजबीन करनी शुरू की. इस समय तक तिवसा के तहसीलदार वैभव फरताडे भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. समाचार लिखे जाने तक तीन में से दो मछुआरों के शव बरामद कर लिये गये थे. वही नदी में डूबे तीसरे मछुआरे का फिलहाल कोई अता-पता नहीं चल पाया था.