अन्य शहरअमरावती

जिले में तीन बहे

मोर्शी, धामणगांव और शिरजगांव की घटनाएं

* सर्वत्र घनघोर वर्षा
अमरावती/दि.22- जिले में सर्वत्र घनघोर बारिश का समाचार मिल रहा है. इस बीच आज दोपहर 4 बजे के लगभग शिरजगांव बंड निवासी 20 वर्षीय पूर्वेश नामदेव पारिसे बाढ के पानी में बह जाने की खबर है. बताया गया कि वह नाले पर बाढ देखने गया था. कुछ लोगों ने उसे बचाने उफनते नाले में छलांग भी लगाई. लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह हाथ नहीं आया था. पुल के दोनों ओर सुरक्षा दीवार नहीं है.
उधर मोर्शी से प्राप्त खबर के अनुसार शनिवार सुबह मालू और गंगा नदी के संगम पर पूजा करने गई महिला लक्ष्मी बालू उबनारे (40) फिसलकर उफनते पानी में गिर गई. सालबर्डी निवासी महिला का शव मालू नदी के पात्र में पाला के पास मिलने की जानकारी है. पुलिस अमलदार पंकज साबले ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी उपजिला अस्पताल भेजी. लक्ष्मी उबनार के पीछे पति, दो बच्चे होने की जानकारी मिल रही है.
धामणगांव के जलकापर में खेत से घर लौट रहे किसान के उफनते नाले में बह जाने की खबर मिली है. इस व्यक्ति का नाम उमेश मारोती मोडक
(34) है. उसके पीछे परिवार में मां, पत्नी और 2 वर्ष का बेटा है. उसका शव शाम 5 बजे नाले के किनारे बरामद हो गया है.

Related Articles

Back to top button