बगाजी सागर और अप्पर वर्धा बांध के तीन गेट खोले
दोनों बांध के 10 सेमी. दरवाजे खोलकर वर्धा नदी में छोडा जा रहा पानी
अमरावती/दि.18- पिछले एक सप्ताह से अमरावती समेत संपूर्ण जिले में मौसम खुला था. खुले मौसम के कारण किसानों ने अपने खेतों में काम भी अच्छी तरह किए. खेतों में फसलें भी लहलहा रही है. किसानों को अब बारिश का इंतजार था. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज सुबह से अमरावती समेत जिले की सभी तहसीलों में रिमझिम बारिश शुरु है. ऐसे में बांधों का जलस्तर बढने से अप्पर वर्धा और बगाजी सागर बांध के प्रत्येकी तीन दरवाजे 10 सेमी तक खोले गए हैं. बगाजी सागर बांध के तीन दरवाजे से 26.44 क्यूमेक प्रति सेकंड की रफ्तार से और अप्पर वर्धा बांध से 47 क्यूमेक्स प्रति सेकंड रफ्तार से वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. पिछले काफी दिनों से अप्पर वर्धा बांध में पानी की आवक कम होने से इस बांध के सभी 13 गेट बंद रखे गए थे. लेकिन बारिश शुरु होते ही मध्य प्रदेश की सीमा से पानी की आवक अधिक रहने से बांध का जलस्तर बढते ही आज दोपहर 12 बजे से तीन गेट खोले गए है. जबकि बगाजी सागर बांध के 31 में से 2 दरवाजे अब तक खुले थे, लेकिन अप्पर वर्धा बांध से पानी वर्धा नदी में छोडे जाने और बारिश शुरु रहते इस निम्न वर्धा प्रकल्प का जलस्तर बढने से सुबह से तीन दरवाजे खोले गए हैं.
* भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने आज से शुरु हुई बारिश आगामी 30 अगस्त तक रहने की संभावना बताई है. ऐसे में कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि की भी संभावना है. बांधों से पानी छोडे जाने के कारण नदी किनारे रहने वाले गांव के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी भी प्रशासन ने दी है.