अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

निम्न वर्धा के तीन और पूर्णा प्रकल्प के दो दरवाजे खुले

वर्धा और पूर्णा नदी के तट पर स्थित ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी

* आगामी तीन दिनों तक जिले में बारिश की संभावना
* अप्पर वर्धा का लगातार बढ रहा है जलस्तर
अमरावती/दि.24– अमरावती जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश शुरु रहते और आगामी तीन दिनों तक जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना रहते जिले के सभी नदी-नाले उफान पर है. साथ ही बांधो का जलस्तर भी तेजी से बढता जा रहा है. बांधो का जलस्तर बढने से वर्धा और अमरावती जिले की सीमा पर स्थित बगाजी सागर (निम्न वर्धा प्रकल्प) के तीन दरवाजे 50 सेंटीमीटर तक खुले रख वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. इसी तरह पूर्णा प्रकल्प के भी दो दरवाजे दो सेंटीमीटर खुले रख पूर्णा नदी में पानी छोडा जा रहा है. बांधो से पानी नदी में छोडे जाने और बारिश की संभावना लगातार बनी रहने से प्रशासन ने नदी किनारे स्थित ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी देते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने कहा है.
अमरावती जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश शुरु है. आगामी तीन दिनों तक जिले में और मूसलाधार बारिश की संभावना है. इस कारण नदी-नाले उफान पर है और सभी बांधो का जलस्तर तेजी से बढता जा रहा है. बांधो के बढते जलस्तर के कारण अमरावती-वर्धा जिले की सीमा पर स्थित धनोडी के निम्न वर्धा प्रकल्प के 31 में से तीन दरवाजे कल शाम से खोल दिए गए है. शुरुआत में इस बांध के तीन दरवाजे 30 सेंटीमीटर तक खुले रख 77.87 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा था. लेकिन बांध का जलस्तर तेजी से बढता रहने के कारण आज दोपहर 1 बजे से इस बांध के तीन दरवाजे 50 सेंटीमीटर तक खुले कर दिए गए है और 128.170 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. बांध में पानी की होनेवाली आवक को देखते हुए पानी कम-ज्यादा छोडने की कार्रवाई शुरु है. इस कारण नदी के तट पर स्थित सभी गांव के नागरिको को सतर्क किया गया है. इसी तरह चांदुर बाजार तहसील के विश्रोली के पूर्णा प्रकल्प का भी लगातार बढता जा रहा है. इस कारण पिछले एक सप्ताह से इस बांध के 9 में से दो गेट 10 सेंटीमीटर तक खुले रख लगातार पूर्णा नदी में पानी छोडा जा रहा है. इस बांध का जलस्तर अभी 54.50 प्रतिशत है और लगातार बांध में आवक जारी है. साथ ही अप्पर वर्धा बांध में भी लगातार आवक जारी रहने से इस बांध का जलस्तर 59.75 प्रतिशत हो गया है. लेकिन अब तक इस बांध से पानी वर्धा नदी में नहीं छोडा गया है. इस बांध के कुल 13 गेट है. गत वर्ष जिले में मूसलाधार बारिश के कारण जून माह में ही अप्पर वर्धा बांध के 13 गेट दो से तीन दफा खोले गए थे. लेकिन इस वर्ष अब तक इस बांध से पानी नहीं छोडा गया है.

Related Articles

Back to top button