अमरावती

ग्रामीण क्षेत्रों से तीन लडकियों का अपहरण

मोर्शी, धारणी व खल्लार थाना क्षेत्र के मामले

अमरावती/दि.8- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाली तीन नाबालिग लडकियों को झांसा देकर भगा लिये जाने के मामले सामने आये है. इन तीनों मामलों को लेकर खल्लार, धारणी व मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली एक अल्पवयीन लडकी को अकोला के अंबोडा गांव निवासी लखन राजू वानखडे बार-बार मोबाईल पर कॉल किया करता था. ऐसे में लडकी के अभिभावकों ने उसे ऐसा नहीं करने और अपनी हद में रहने को लेकर चेतावनी दी थी. इसी दौरान लडकी के माता-पिता जब खेत में अपने काम पर गये थे, तब लखन वानखडे इस लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. जिसकी शिकायत खल्लार पुलिस थाने में दर्ज करायी गई है.
वहीं दूसरा मामला धारणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ. जहां पर 15 वर्षीय नाबालिग लडकी गुटखा पूडी लाने के लिए पानठेले पर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं लौटी. पश्चात उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. ऐसे में लडकी के परिजनोें ने धारणी पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए संदेह जताया कि, इस लडकी को सैय्यद शाकीर सैय्यद यासोद्दीन (21) द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है. तीसरी घटना में मोर्शी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को शादी का झांसा दिखाते हुए भगा लिया गया. इस मामले में लडकी के परिजनों ने ऋषभ राजू रोडे (22) पर संदेह जताते हुए मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

 

Related Articles

Back to top button