अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन ग्राम पंचायत टीबी मुक्त रजत पुरस्कार के लिए पात्र

पालकमंत्री के हाथों पुरस्कार प्रदान

दर्यापुर/दि.28-दर्यापुर तहसील अंतर्गत तीन ग्रामपंचायत टीबी मुक्त के लिए रजत पुरस्कार हेतु पात्र हुई है. अमरावती के नियोजन भवन में आज टीबी मुक्त ग्राम पंचायत उपक्रम रजत महोत्सव गौरव समारोह लिया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में राजस्व मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सहित सांसद बलवंतराव वानखडे, दर्यापुर के विधायक गजाननराव लवटे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा, जिला आरोग्य अधिकारी डॉ.आसोले, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.रमेश बनसोड उपस्थित थे.
इस वर्ष अमरावती जिला अंतर्गत 17 ग्रामपंचायत रजत पदक के लिए पात्र रही. दर्यापुर तहसील अंतर्गत रामगांव, तोंगलाबाद व कलमगव्हाण यह तीन ग्राम पंचायतें रजत पुरस्कार के लिए पात्र होने पर उन्हें मान्यवरों के हाथों महात्मा गांधी की रजत प्रतिमा व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. तथा कांस्य प्रतिमा के लिए इस वर्ष दर्यापुर तहसील अंतर्गत कुल 25 ग्राम पंचायत पात्र रही है. कार्यक्रम में दर्यापुर के तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ.सचिन गोले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.स्वाती जामनिक, डॉ.चव्हाण, डॉ. गोले, अमोल गुल्हाने, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, सुनील टाक वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, नितीन उबरहंडे समुदाय आरोग्य अधिकारी, डॉ.अफ्रोज खान समुदाय आरोग्य आधिकारी, डॉ. जयश्री डालके व ग्रा. पं.रामगाव कलमगव्हाण व तोंगलाबाद के सरपंच व ग्रामसेवक उपस्थित थे.

Back to top button