सेंधमारी मामले में नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

लैपटॉप व दुपहिया सहित 1.70 लाख रुपए का माल जब्त

* क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की कार्रवाई
अमरावती /दि.26-गाडगे नगर पुलिस ने शनिवार की सुबह घरफोडी का अपराध दर्ज किया था. अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियो ने गाडगे नगर 2, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की एक चोरी की घटना सहित पांच चोरी के मामलों को अंजाम देने की कबूली दी है. आरोपियों से आयफोन, दो लैपटॉप, वीओ मोबाइल, होंडा एक्टीवा एमएच 27 बीके 1025, सुजुकी एक्सेस एमएच-27/एएम-7132 सहित 1.70 लाख का माल जब्त किया गया. सीपी, डीसीपी, एसीपी, पीआई बाबाराव अवचार के मार्गदर्शन में महेश इंगोले, संजय वानखड़े, महेंद्र येवातिकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवाले, आस्तिक देशमुख, मनोहर थोसर, मंगेश शिंदे विशाल वाकपंजर, चेतन कराले, योगेश पवार, राजिक रायलीवाले सागर ठाकरे, संदीप खंडारे, चेतन शर्मा, राहुल दुधे ने भाग लिया.

Back to top button