अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

छात्रा सहित तीन ने लगाई फांसी

अलग- अलग घटनाएं

अमरावती/दि.27– आयुक्तालय क्षेत्र के अलग- अलग भागों में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इनमें एक छात्रा शामिल है. बडनेरा के जूनी बस्ती बारीपुरा में छात्रा जान्हवी सुनील तेटू ने घर में ही फांसी लगा ली. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. बडनेरा पुलिस ने पिता की शिकायत पर अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज किया है. घर के कमरे में 19 साल की जान्हवी के फांसी लगाने की घटना सबसे पहले पडोस में रहनेवाले स्वप्निल याउल और अभि दरोडी ने खिडकी से देखी और घरवालों को सूचित किया. उसे खंबे से उतारकर अस्पताल ले जाते समय मृत करार दिया गया.

दूसरी घटना कल्याणनगर गली नं. 1 में हुई. जहां लंग्स की बीमारी से परेशान किशोर प्रल्हाद घोडेस्वार ने गैलरी में नायलोन की रस्सी से फांसी लगा ली. फ्रेजरपुरा थाने को किशोर के पुत्र शुभम ने घटना की जानकारी दी.

तीसरा वाकया रहाट गांव में हुआ. जूनी बस्ती के रहनेवाले 40 वर्षीय विनोद राउत ने घर में फांसी लगा ली. नांदगांव पेठ पुलिस को उनके छोटे भाई विजय राउत ने खबर की.

Back to top button