पिकअप-दुपहिया वाहन में हुई भिडंत में तीन घायल
एक की हालत गंभीर, मजदूरी के लिए जख्मी युवक जा रहे थे पाला
मोर्शी/दि.27– श्रीक्षेत्र पाला से भिवकुंडी मार्ग पर पिकअप वाहन और दुपहिया के बीच हुई भिडंत में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मोर्शी उपजिला अस्पताल में जख्मी पर उपचार करने के बाद उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य दो पर मोर्शी में उपचार जारी है. यह दुर्घटना 26 सितंबर को सुबह 10 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायलों के नाम मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले धारुड ग्राम निवासी मारुती बिसन धुर्वे (32), विशाल बस्तीराम युवने (21) और सागर राजेश कुमरे (19) है. तीनों युवक धारुड से एमएच 27-झेड-5515 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर भिवकुंडी मार्ग से पाला ग्राम मजदूरी के लिए जा रहे थे. तब पाला की तरफ से एमएच 42-बी-5296 क्रमांक का पिकअप वाहन आ रहा था. दोनों के बीच आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई. दुर्घटना की जानकारी उद्योजक नवीनकुमार पेठे को मिलते ही उन्होंने तत्काल एंबुलंस घटनास्थल की तरफ रवाना की और घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. वैद्यकीय अधिकारियों ने गंभीर रुप से घायल मारुती धुर्वे को प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया. विशाल और सागर को मामूली चोटे आने से उन पर उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई. तानाजी युवा बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष राहुल पंडागरे और उसके दल ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की. मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आकाश शिवणकर ने घटनास्थल से पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.