अमरावतीमुख्य समाचार

तेंदुए के हमले में तीन घायल

घायलों में खेत मालिक सहित दो महिला मजदूरों का समावेश

* नांदगांव पेठ के संगमेश्वर की घटना, खेत में चल रहा था कपास बीनने का काम

अमरावती/दि.15– नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत संगमेश्वर गांव स्थित जयस्वाल नामक व्यक्ति के खेत में आज दोपहर कपास बीनने का काम कर रहे 20 से 22 मजदूरों पर अचानक ही झाडियों में छिपकर बैठे तेंदुए द्वारा हमला कर दिया गया. जिसमें खेत मालिक के बेटे विवेक जयस्वाल (30) सहीत सुमन नागवंशी (30) व चंद्रकला मसकल (45) नामक दो महिला मजदूर घायल हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक संगमेश्वर परिसर में जयस्वाल नामक व्यक्ति का खेत है. जहां पर जयस्वाल के बेटे विवेक जयस्वाल आज सुबह 20-22 मजदूरों को लेकर पहुंचे और खेत में कपास की बुनाई चल रही थी. इस समय करीब 20 से 22 मजदूर खेत में काम कर रहे थे. दोपहर करीब 11.30 बजे अचानक ही एक तेंदुआ झाडियों से निकलकर आया और उसने खेत में काम कर रहे लोगों पर धावा बोल दिया. जिसके चलते विवेक जयस्वाल सहित दो महिलाएं बुरी तरह घायल हो गये. साथ ही इस पूरे परिसर में जबर्दस्त भय व हडकंप का माहौल बन गया. पश्चात नागरिकों द्वारा की गई चीख-पुकार से डरकर तेंदुआ यहां से भाग निकला. जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का पथक तुरंत हरकत में आया और तेंदुए की खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद यह तेंदुआ रहाटगांव रिंगरोड पर दिखाई दिया. जिसे तुरंत ही वनविभाग के पथक ने पकडा और उसे घने जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड दिया.

Related Articles

Back to top button