अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई के तीन इरानी क्रिमिनल चिखलदरा में छिपे थे

मोक्का व चोरी के थे आरोपी, एक महिला व दो पुरुषों का था समावेश

* ग्रामीण पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस तीनों को पकडकर अपने साथ ले गई
अमरावती/दि.20 – चिखलदरा पुलिस ने एक इरानी महिला व दो पुरुष संदेहास्पद रुप से घुम रहे है. ऐसी गुप्त सूचना मिलने पर स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने उन तीनों लोगों को लगातार दो दिनों तक नजर रखी, तो पता चला कि, वे ठाणे जिले के खडकपाडा व रायगड जिले के खालापुर पुलिस थानों में दर्ज अपराधिक मामलों में वांच्छित आरोपी है तथा हाथ की सफाई दिखाने में माहीर भी है. ऐसे में अपराध शाखा ने तुरंत रायगड व थाने पुलिस से संपर्क करते हुए इन तीनों लोगों के बारे में जानकारी दी, तो दोनों जिलों की पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को पकडने में अमरावती ग्रामीण पुलिस से मदद मांगी. साथ ही दोनों थानों की पुलिस अमरावती भी पहुंची. इसी बीच ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने यावर अब्बास काजिम हुसैन (36), खादम हुसैन काजीम हुसैन सैय्यद (43) तथा कुबरा खादम सैय्यद (33, तीनों इंदिरा नगर, आंबीवली, जि. ठाणे निवासी) को गिरफ्तार करते हुए उन्हें मुंबई से आये पुलिस पथक के हवाले किया. जिन्हें वे अपने साथ लेकर मुंबई का पुलिस पथक वापिस रवाना हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस इरानी टोली में शामिल दोनों पुरुष रायगड जिले सहित अन्य क्षेत्र के दुकानदारों को विशिष्ट नंबर की करंसी नोट देने के बदले ज्यादा पैसे देने का लालच दिया करते थे और जब दुकानदार नोट पर नंबर देखने में व्यस्त हो जाता था, तो हाथ चालाकी से पैसे निकालकर उसके साथ जालसाजी की जाती थी. ऐसे मामलों को लेकर इन तीनों आरोपियों के खिलाफ खालापुर व खडकपाडा पुलिस थानों मेें कई अपराध दर्ज है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार एवं पुलिस कर्मी युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाथे, शांताराम सोनवने, महिला पुलिस कर्मी वृषाली वालसे व चालक नीलेश येते के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button