अमरावती

चार दुर्घटना में तीन की मौत, 10 घायल

कुर्हा/ दि. 12- वंडली फाटे के पास कौंडण्यपुर रोड पर महेंद्रा मैक्स पीकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/एक्स-1821 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाकर अनिल भाकरे की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 32/एएल- 9203 को जोरदार टक्कर मारी. जिसके कारण अनील ठाकरे रोड पर गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट लगी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे ही धारणी के रानीगांव घाट में बारातियों को ले जाने वाला वाहन पलटने के कारण दराड्या भटनागर की मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. शिरखेड -शिरजगांव फाटे के पास कार क्रमांक एमएच 27/बीए- 8372 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एडब्ल्यू 1844 को जोरदार टक्कर मारी. इसपर मोटरसाइकिल सवार अमर चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी अस्पताल के दौरान मौत हो गई.

Back to top button