अमरावती

मोबाइल छीनने के लिए चाकू मारने वाले तीन गिरफ्तार

शुक्रवार की रात पटवा चौक में घटित हुई थी घटना

अमरावती/दि.31 – अपने सहयोगी के साथ घर जा रहे एक युवक पर चाकू से वार करते हुए उसके पास से मोबाइल छीने जाने की घटना विगत 28 जुलाई को रात 10.30 बजे के आसपास कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवा चौक में घटित हुई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया था तथा मामले की पडताल शुरु करते हुए तीन आरोपियों को चोरी के मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त चाकू व दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पकडे गए आरोपियों के नाम राजरोहित देउलकर (19, मसानगंज), कृष्णा संतोष श्रीवास (21, मसानगंज) तथा पीयूष संजय बरोरे (18, मसानगंज) बताए गए है.
यह कार्रवाई शरह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पुनम पाटिल, सिटी कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय वाकसे, पुलिस निरीक्षक ज्योति विल्हेकर के मार्गदर्शन में एएसआई रंगराव जाधव, नापोका मलिक अहमद, प्रमोद हरणे, आशीष इंगलेकर व पोकां पंकज अंभोरे व आनंद जाधव द्बारा की गई.

Back to top button