अमरावतीमुख्य समाचार

ठेकेदार पर तीन मजदूरों ने किया जानलेवा हमला

तपोवन में शिवाजी पुतले के पास की घटना

* पथराओ कर कार भी फोड डाली
* उधार दिये तीन लाख रुपए वापस मांगने पर हुआ विवाद
अमरावती/ दि.16– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के तपोवन तरंग अपार्टमेंट में रहने वाले ठेकेदार पंकज वानखडे पर उनके तीन मजदूरों ने पत्थर से हमला करते हुए गंभीर रुप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं तो कार भी फोड डाली. इसमें से एक मजदूर पर ठेकेदार के 3 लाख रुपए थे. रुपए वापस मांगने को लेकर हमला किया गया. गंभीर रुप से घायल पंकज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पंकज की पत्नी की शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने नितीन कलकोटवार, नितीन चव्हाण व एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या करने के प्रयास का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
जानकारी के अनुसार पंकज वानखडे अपनी वैगनार कार क्रमांक एमएच 27/एच-9525 से अपने घर तपोवन तरंग अपार्टमेंंट जा रहे थे. इस दौरान तपोवन शिवाजी पुतले के पास तीनों आरोपियों ने पंकज की कार पर पथराओ करना शुरु किया. इस हमले में पंकज की कार के काच फुट गए. इतना ही नहीं तो पंकज के सिर पर एक बडा पत्थर लगने के कारण वे गंभीर रुप से घायल हो गए. इसके बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों आरोपी फरार हो गए. घायल पंकज वानखडे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पंकज वानखडे की पत्नी अर्चना पकंज वानखडे ने आरोपी नितीन कलकोटवार, निखिल चव्हाण व एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. उसमें महिला ने बताया कि, उसके पति पंकज मकान बनाने के लिए ठेकदार का काम करते है. उनके पास तीनों आरोपी काम करते है. आरोपी नितीन कलकोटवार ने पंकज वानखडे से 3 लाख रुपए उधार दिये थे.वहीं रुपए वापस मांगने पर नितीन आनाकानी कर रहा था. इसी बात को लेकर हुए विवाद में पंकज वानखडे पर हमला किया गया है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या करने के प्रयास का अपराध दर्ज कर पंकज वानखडे के अस्पताल में बयान लिये. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहे है.

Related Articles

Back to top button