अमरावती
परिवार के तीन सदस्य बैठे अन्नत्याग आंदोलन पर
विठ्ठल रुख्माई देवस्थानी की जमीन हडने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग
अमरावती-/ दि.26 मौजा रेवसा स्थित 100 वर्ष पुराने विठ्ठल रुख्माई देवास्थान की जमीन उनके ही रिश्तेदारों ने हडप ली है. उन दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर हरिभाऊ वाकोडे, प्रकाश वाकोडे व सुनंदा वाकोडे आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन पर बैठे.
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में बताया कि, उनके पूर्वज राजेराम वाकोडे ने देवस्थान को जमीन दान में दी. 1907 में एक व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा किया. अदालत के माध्यम से वह जमीन फिर देवस्थान के नाम उपलब्ध कराई गई. परंतु तहसीलदार ने भी गलत तरीके से कानून का सहारा लेकर विठ्ठल रुख्माई देवस्थान हटाकर गैर तरीके से दूसरे के नाम जमीन की गई. इस मामले की गहन तहकीकात कर संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, यह मांग को लेकर परिवार के सदस्य भुख हडताल पर बैठे.