अमरावती

10 वर्षीय बालिका पर तीन नाबालिगों ने किया सामूहिक बलात्कार

वर्धा/दि.10 – 10 वर्षीय बालिका पर पडौस में रहने वाले 3 नाबालिग लडकों ने बलात्कार किया. यह घटना सावंगी मेघे पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर 4.30 बजे घटी. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार धनाजी जलक ने बताया कि, पीडित लडकी घर के आंगण में खेल रही थी. उस समय उसी के पडौस में रहने वाले तीन नाबालिग लडके उस लडकी को जोरजबर्दस्ती घर के पीछे स्थित तालाब की ओर लेकर गए. तालाब परिसर की झाडियों में ले जाकर उस पर सामूहिक बलात्कार किया. पीडित लडकी ने घर आकर परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिवार के सदस्यों ने सावंगी मेघे पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दी. तीनों आरोपियों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच है. उन तीनों नाबालिगों के खिलाफ दफा 363, 376 (एबी), 376 (2)(एन), 376 (ड) सहधारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button