अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में तीन नाबालिगों का अपहरण

अमरावती/दि.1 – विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों से तीन नाबालिग लडकियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की वारदाते सामने आई है. जिसके चलते संबंधित पुलिस थानों में अपहरण के मामले दर्ज करते हुए जांच व नाबालिगों की तलाश करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवखोरी परिसर की 16 वर्षीय नाबालिग अपने घर की उपरी मंजिल पर स्थित बाथरुम में गई थी. जहां से वह काफी देर तक निचे नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन करनी शुरु की गई. परंतु घर सहित पूरे परिसर में उक्त नाबालिग का कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके चलते उक्त नाबालिग के पिता ने फ्रेजरपुरा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
इसी तरह शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने मामा के घर पर रहनेवाली 17 वर्षीय नाबालिग लडकी अपने घर से लापता हो गई. जिसे लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त नाबालिग के परिजनों ने संदेह जताया कि, प्रथमेश गजानन ठाकरे (22, सावरखेड) ने संभवत: उक्त नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा लिया है. जिसने कुछ दिन पहले भी उक्त नाबालिग का अपहरण किया था. ऐसे में शिरखेड पुलिस ने प्रथमेश ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
इसके अलावा माहुली जहांगीर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग के लापता हो जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर नाबालिग के परिजनों ने श्याम शेलुकर (18, मलकापुर, तह. चिखलदरा) के खिलाफ संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. जिसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर माहुली जहांगीर पुलिस ने जांच करनी शुरु की है.

Back to top button