दो नाबालिग सहित तीन मोबाइल चोर धरे गए
7 मोबाइल और एक मोटर साइकिल सहित कुल 1.37 लाख रुपए का माल जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती /दि. 7- ग्रामीण क्षेत्र में हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. एलसीबी के दल ने वरुड के एक 23 वर्षीय युवक सहित दो नाबालिगो को मोबाइल और दुपहिया चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उनके पास से 7 मोबाइल और एक मोटर साइकिल सहित 1 लाख 37 हजार का माल जब्त कर लिया है. पकडे गए आरोपी में अनिकेत कैलासराव कासुरदे (23) है.
जानकारी के मुताबिक शेंदूरजना घाट थाने में 5 दिसंबर को तिवसा घाट निवासी दीपक तानबा अंबलकर (44) ने दर्ज की शिकायत के मुताबिक 28 अक्तूबर की रात उसने अपने घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगाया और सो गया. तडके 3.30 बजे नींद से जागकर चार्जिंग पर लगाया मोबाइल निकालने गया तब उसे वह दिखाई नहीं दिया. उसने घर में काफी तलाश की. लेकिन मोबाइल दिखाई न देने से मामले की शिकायत शेंदूरजना घाट थाने में दर्ज की. इस प्रकरण की जांच शुरु रहते अपराध शाखा के दल को शुक्रवार 6 दिसंबर को जानकारी मिली कि, दीपक अंबलकर का मोबाइल वरुड के विवेकानंद कालोनी निवासी अनिकेत कासुरदे ने अपने साथी के साथ मिलकर चुराया है. एलसीबी का दल वरुड में इस युवक की तलाश कर रहा था तब उन्हें पांढुर्णा चौक पर अनिकेत मोटर साइकिल पर घुमता हुआ दिखाई दिया. उसे रोककर वरुड थाना लाया गया और पूछताछ की गई तब उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया रहने की कबूली दी. पुलिस ने इस आरोपी के पास से दीपक का चोरी हुआ मोबाइल और चांदुर बाजार से चुराए 6 मोबाइल ऐसे कुल 7 मोबाइल और चोरी की घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल सहित कुल 1 लाख 37 हजार रुपए का माल जब्त किया. नाबालिग युवकों को कब्जे में लेने के बाद उनके पालकों को बुलाकर कडी हिदायत देते हुए स्वाधीन किया गया. आरोपी अनिकेत कासुरदे को शेंदूरजना घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, हेड कांस्टेबल गजेंद्र ठाकरे, बलवंत दाभणे, रवींद्र बावने, भूषण पेठे, पंकज फाटे और चालक आदेश ने की.