अमरावती

मेलघाट में तीन माह की नवप्रसूता महिला व तीन दिन के नवजात बच्चे की मौत

चिखलदरा के चुरणी गांव का मामला

  • स्वास्थ्य महकमा लापरवाही संबंधी आरोपों के घेरे में

  • आनन-फानन में एक नर्स को किया गया निलंबीत

अमरावती/दि.23 – जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सहित तमाम मुलभुत सुविधाओं को लेकर हमेशा ही काफी बवाल मचा रहता है. वहीं अब एक साथ दो मामले उजागर हुए है. इसके मुताबिक चिखलदरा तहसील के चुरणी गांव में महज तीन दिन की आयुवाले बच्चे सहित तीन माह पहले एक बच्चे को जन्म देनेवाली नवप्रसूता महिला की मौत हुई है. जिससे चुरणी गांव सहित चिखलदरा तहसील और मेलघाट में जमकर हंगामा मचा हुआ है. जिसके बाद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा आनन-फानन में वर्षा नवघरे नामक एक नर्स को निलंबीत कर दिया गया है.
इस बारे में पता चला है कि, चुरणी अस्पताल में तीन दिन पहले बुटीदा गांव निवासी अंजली अजय अखंडे नामक महिला को प्रसूति हेतु भरती कराया गया था. जिसने एक बच्चे को जन्म दिया. किंतु इस बच्चे का वजन काफी कम था. ऐसे में उसे सघन चिकित्सा निगरानी के तहत रखने की जरूरत थी. किंतु रविवार को तडके 4 बजे जब इस बच्चे की तबियत बिगडी, तो उस समय ड्यूटी पर कोई स्वास्थ्य अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं थे. इस दौरान बच्चे के माता-पिता दौडभाग करते रहे. पश्चात सुबह 7 बजे स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां पहुंचकर बच्चे को देखा, किंतु तब तक बच्चे की धडकने बंद हो चुकी थी. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक शव स्वीकार नहीं करने की भूमिका अपनायी.
वहीं इससे तीन दिन पहले चुरणी के इसी स्वास्थ्य केंद्र में निर्मला दिनेश सावरकर नामक तीन माह की नवप्रसूता महिला की भी मौत हुई थी. ऐसी जानकारी भी सामने आयी है. इन दोनों घटनाओं के लिए चुरणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. साहबराव धुर्वे एवं अस्पताल के अन्य डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे है और इस समय स्वास्थ्य महकमा आरोपोें के कटघरे में घिरता दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button