अमरावती/दि.20 – आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने वाले सटोरियों तथा क्रिकेट सट्टे का व्यवसाय करने वाले बुकियों पर शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा दिनोंदिन अपना शिकंजा कसा जा रहा है. जहां 2 दिन पहले पडौसी राज्य गोवा से शहर पुलिस आयुक्त के विशेष पथक व साइबर सेल ने राजा बागडी नामक बुकी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके 2 पंटरों को अमरावती से गिरफ्तार किया था. वहीं गत रोज ही गोवा में मौजूद अमरावती पुलिस के दल ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले 3 बुकियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसके तहत ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा मामले में वांछित रहने वाले अरविंद मेटकर उर्फ कॉस्को, आदेश झंवर व तुषार करवा नामक 3 बुकी पुलिस के हत्थे चढ गए. जानकारी के मुताबिक गोवा में इन तीनों की गिरफ्तारी कल दोपहर 4 बजे के आसपास हुई. जिसके बाद इन तीनों आरोपियों को लेकर शहर पुलिस का दल आज दोपहर 3 बजे अमरावती पहुंचा. जहां पर तीनों को स्थानीय अदालत के सामने पेश करने की तैयारी शुरु की गई.
बता दें कि, विगत 31 मार्च से आईपीएल क्रिकेट का सीजन शुरु हुआ है. चूंकि आईपीएल में खेली जाने वाली क्रिकेट मैचों पर बडे पैमाने पर ऑनलाइन तरीके से सट्टा खेला जाता है. जिसके लिए कई तरह से मोबाइल एप का प्रयोग होता है. ऐसे में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने एक विशेष पथक गठित करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने वाले सटोरियों और क्रिकेट सट्टे की लगवाडी व खायवाली करने वाले बुकियों पर कार्रवाई करनी शुरु की. जिसके तहत अब तक करीब 12 सटोरिएं व बुकी गिरफ्तार हो चुके है. जिनसे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शहर पुलिस ने अब इस क्रिकेट सट्टा व्यवसाय के साथ जुडे बडे बुकियों पर हाथ डालना शुरु कर दिया है. शहर पुलिस द्बारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यवसाय के खिलाफ अभियान छेडे जाते ही कई बुकी अंडर ग्राउंड हो गए तथा उन्होंने अमरावती से निकलकर मुंबई, गोवा व दिल्ली जैसी जगहों पर जाकर आसरा लेते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का व्यवसाय चलाना जारी रखा. लेकिन सीपी रेड्डी के विशेष पथक ने साइबर सेल की सहायता लेते हुए संचार तकनीकी के जरिए दूसरे शहर में जाकर छिपकर बैठे क्रिकेट सट्टा व्यवसायियों का भी लोकेशन खोजना शुरु किया. जिसके तहत दो दिन पहले ही गोवा से राजा बागडी की गिरफ्तारी हुई. वहीं गत रोज दोपहर 4 बजे के आसपास गोवा से ही अरविंद मेटकर उर्फ कॉस्को, आदेश झंवर व तुषार करवा इन चार क्रिकेट सट्टा बुकियों को हिरासत में लिया गया है. जिन्हें आज दोपहर ही गोवा से अमरावती लाया गया. वहीं दूसरी ओर गोवा में छिपे कुछ अन्य सटोरियों एवं बुकी की तलाश में अमरावती शहर पुलिस का एक दल अब भी गोवा में ही मौजूद है. जो अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय से मिल रहे इनपूट्स के आधार पर गोवा में छिपे अन्य सटोरियों व बुकियों को पकडने का सतत प्रयास कर रहा है.