अमरावती

तीन मोटरसाइकिल, एक साइकिल और लोहे की बैलगाडी पर हाथ साफ

अमरावती/ दि.20 – आज शहर के पांच अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. फे्रजरपुरा, गाडगे नगर, सिटी कोतवाली व खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से चार वाहन और वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र से लोहे की बैलगाडी चुरा लेने का मामला सामने आया है.
पहली घटना में फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी किराना स्टोअर के पास रहने वाले अज्जू पिरू चौधरी ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने 30 हजार रुपए कीमत की उन्होंने अपनी एक्टीवा मोेपेड क्रमांक एमएच 27/सीपी- 5239 अपने घर के सामने ृखडी कर अपने घर में सोने चले गए. तडके 5 बजे उठकर देखा तो उन्हें अपनी मोपेड दिखाई नहीं दी. उन्होंने आसपडोस में खोज की, मगर कई पता नहीं चला. इसपर उन्होंने फे्रजरपुर पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दी. इसी तरह आशिष सिध्देश्वर पोटे (28, शिवाजी वार्ड, आर्वी, जिला वर्धा, ह.मु. आशियाड चौक, वर्धेकर कॉम्प्लेक्स, विनायक मार्ट) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने वर्धेकर कॉम्प्लेक्स में अपनी हिरोहोंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 32/एक्स 9966 खडी की थी. रात के समय 30 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल किसी ने चुरा ली.
इसी तरह अनिल गणेशराव साहू (रतनगंज) ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, मौेजे पुसदा में उनकी 10 एकड खेती है. खेत की सामग्री, औजार खेत के खुले कंपाउंड रखे थे. 7 हजार रुपए कीमत की 80 किलो वजनी लोहे की बैलगाडी किसी ने चुरा ली. अशोक चंपतराव धंदर (55, वडाली, प्रबुध्द नगर) ने ज्ञानमाता हाईस्कूल साइकिल स्टैंड पर अपनी 6 हजार रुपए कीमत की साइकिल खडी की थी. कुछ देर बाद वे लौटे, उन्हें उनका सायकिल दिखाई नहीं दी. पांचवीं घटना में विकास रघुनाथ डिके (44, अर्जुन नगर) ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने सराफा बाजार स्थित समर्पण एजेंसी के सामने अपनी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांंक एमएच 27/एयु-7108 खडी की थी. मार्केट से किराना लेकर वापस लौटे तो उन्हें उनकी 30 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी. इन सभी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button