अमरावतीविदर्भ

तीन मोटर साइकिल अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी

ग्रामीण क्षेत्र में भी बढने लगी मोटर साइकिल चोरियां

अमरावती/दि.२१ – जिले के ग्रामीण इलाकों में बीते कई दिनों से मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. हाल ही में तीन अलग-अलग क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी की वारदाते घटीत हुई है. यहां पहली मोटर साइकिल चोरी की घटना दत्तापुर थाना क्षेत्र में आने वाले शहापुर खेत परिसर में सामने आयी. धामणगांव के जुना शहापुर में रहने वाले विजय व्यवहारे की मोटर साइकिल नंबर एमएच २७ बीपी ५०२९ को अज्ञात चोर शहापुर खेत परिसर के सडक किनारे से चुराकर ले गया. जिसका मूल्य २० हजार रुपए आका गया है.
वहीं मोटर साइकिल चोरी की दूसरी घटना वरुड थाना क्षेत्र में सामने आयी. यहां के महापुर खेत परिसर में दिलीप कालभोर ने अपनी मोटर साइकिल नंबर एमएच २७ एई ०७५३ को खेत के पास खडा कर वहीं पर खेत में गया था. इस बीच अज्ञात चोर ने खेत के समीप सडक किनारे खडी मोटर साइकिल को चुरा लिया. चोरी की मोटर साइकिल का मूल्य १५ हजार रुपए आका गया.
वहीं तीसरी घटना ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आयी. ब्राम्हणवाडा थडी के कचारपुरा में रहने वाले राजेश बेहरे की मोटर साइकिल नंबर एमएच २७ एएच ४७०० को अज्ञात चोर घर के आंगण से चुरा कर ले गया. चोरी गयी मोटर साइकिल का मूल्य ४० हजार रुपए आका गया है.

Back to top button