अमरावती/दि.24- राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नए सिपहसालार घोषित होने के 24 घंटे के अंदर अन्य दलों ने भी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए नए कर्णधारों की चयन प्रक्रिया आरंभ कर देने की जानकारी है. सूत्रों की माने तो अमरावती शहर जिला भाजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर के स्थान पर शीघ्र नई नियुक्ति होने वाली है. विश्वस्त सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि गत रात हुई भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होने की खबर है. भाजपा के पूर्व नगरसेवक और भाजयुमो के अध्यक्ष रह चुके विवेक कलोती, फिलहाल उपाध्यक्ष और युवा नेता सतीश करेसिया एवं गुप्ता समर्थक माने जाते पुराने किन्तु बड़े कार्यकर्ता गजानन देशमुख के नाम का पैनल भेजे जाने की जानकारी है. देशमुख भी अभी शहर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष का दायित्व देख रहे हैं.
अध्यक्ष पद के पैनल में चुने गए विवेक कलोती जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग से नगरसेवक रहने के साथ स्थायी समिति के सभापति भी रह चुके हैं. अनेक युवा कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने और उन्हें पार्टी के लिए दायित्व देने के साथ मनपा और पालिका चुनाव में सफल भी करवाया है. कलोती अच्छी इमेज रखते हैं. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से उनका मामा-भांजा का रिश्ता है.
सतीश करेसिया विलास नगर प्रभाग में प्रभुत्व रखते हैं. उनकी पत्नी सोनाली करेसिया निवर्तमान नगरसेविका रहने के साथ शहर सुधार समिति और स्थायी समिति में भी कार्य कर चुकी हैं. स्वयं सतीश पहले महासचिव और अब उपाध्यक्ष के रुप में कार्यरत हैं. कार्यकर्ता के रुप में जाने जाते हैं. नरेन्द्र मोदी फैन क्लब बनाकर सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से चर्चा में आए थे.
गजानन देशमुख भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. उन्हें जगदीश गुप्ता समर्थक माना जाता है. सूत्रों की माने तो देशमुख के भी अध्यक्ष बनने की संभावना है. अमरावती मनपा के जल्द चुनाव होने वाले हैं. जिससे लगता है कि नए साल के आरंभ में ही शहर भाजपा की कमान नए हाथों में होगी. पार्टी में शहराध्यक्ष को बड़े अधिकार प्राप्त रहते हैं. पद के लिए लॉबिंग शुरु हो जाने की जानकारी स्वयं एक पदाधिकारी ने अमरावती मंडल को दी.