अमरावती

विवि के प्र-कुलगुरू पद हेतु तीन नाम चर्चा में

विद्यापीठ में जमकर हो रही लॉबींग व फिल्डींग

अमरावती/दि.8 – इस समय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू पद हेतु डॉ. राजेश जयपुरकर, डॉ. हेमंत देशमुख व डॉ. श्रीकांत पाटील के नाम चर्चा में चल रहे है. जिसमें से पूर्व प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपूरकर को दोबारा मौका मिलने की संभावना भी जताई जा रही है.
बता दें कि, हाल ही में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू पद पर डॉ. दिलीप मालखेडे की नियुक्ति की गई. जिसके बाद प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपूरकर की कार्य अवधि खत्म हुई. ऐसे में अब प्र-कुलगुरू पद पर किसे मौका मिलता है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. किंतु चूंकि इस समय कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते अवकाश पर है. जिसकी वजह से यह मसला अधर में अटका हुआ है. कुलगुरू डॉ. मालखेडे 15 फरवरी के बाद विद्यापीठ में वापिस लौटेंगे. जिसके बाद प्र-कुलगुरू पद की नियुक्ति का रास्ता खुलेगा ऐसा बताया जा रहा है. ऐसे में फिलहाल पूर्व प्र-कुलगुरू व प्राचार्य डॉ. राजेश जयपूरकर विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख तथा आजीवन व विस्तार विभाग के डॉ. श्रीकांत पाटील के नाम प्र-कुलगुरू पद के लिए चर्चा में चल रहे है. साथ ही इन तीनों के द्वारा प्र-कुलगुरू पद पर अपनी नियुक्ति हेतु तमाम आवश्यक प्रयास भी किये जा रहे है. ऐसे में लॉबींग व फिल्डींग का दौर काफी हद तक तेज है.

Related Articles

Back to top button