-
होंडा GRAZIA, X BLADE, LIVO-BS ६ वाहन मॉडल किए गए लॉन्च
-
जेपीएस होंडा में मेगा लॉचिंग
अमरावतीप्रतिनिधि/दि.५–भारत देश में नंबर १ की और अग्रेसर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अमरावती जिले के अधिकृत विक्रेता अमरावती रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जे पी एस होंडा में बी एस ६ कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गए, और उसकी दिशा में आगे बढते हुए स्कूटर में होंडा ग्रेजीया १२५ सी सी और मोटरसाइकिल में १६० सीसी में एक्स-ब्लेड एवं ११० सीसी में होंडा लीवों बीएस-६ मॉडल लांच किया गया. पहली बार एक साथ ३ वाहनों का लोकार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में जे पी एस होंडा के संचालक गट्टानी परिवार एवं शोरूम की टीम द्वारा किया गया और साथ ही तीनों वाहनों की चाबी एक साथ प्रदान की गयी. तीनों वाहनों का लॉचिंग होते ही ग्राहक आ रहे है. कोरोना संक्रमण काल के चलते हुए शोरुम द्वारा सभी तरह से एतिहात रखे जा रहे है.
स्कूटर में होंडा ग्रेजीया १२५ सीसी बीएस-६ इंजन से परिपूर्ण है. इस वाहन में साइड स्टैंड कट ऑफ, एलइडी हेड लैंप, प्रोग्राम एॅफ आई, रेड्स फ्रिक्शन तकनीक, मल्टी फंक्शन बटन, आयडील स्टॉप सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग एवं अन्य नए विशेषताओं से परिपूर्ण है.
मोटरसाइकिल में होंडा लिवो ११० सीसी वाहन में डायनामिक टैंक, पेंटागोनल मीटर डिजाइन, ज्यादा ग्राउंड क्लेअरन्स, एचईटी इंजन, इंजेलिजन्ट कंट्रोल सिस्टम व अन्य बहुत से विशेषताओं से परिपूर्ण फीचर्स है.
होंडा एक्स ब्लेड एचईटी बीएस-६ इंजन १६० सीसी, लॉन्ग वाइड सीट, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन, इंजन स्टॉप स्विच, वाइड रियर टायर, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, रोबो फेस एलईडी हेड लैंप अग्रीसिव टैंक डिजाइन, गियर, पोजीशन इंडिकेटर व अन्य बहुत से विशेषताओं से परिपूर्ण फीचर्स है.
यह तीनो वाहनों के पहले होंडा में एक्टिवा ६ जो की बीएस-६ इंजन से परिपूर्ण है, यह वाहन सभी दुपहिया वाहनों में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है. अभी हाल ही में स्कूटर में नयी एक्टिवा १२५ एवं नयी डीओ गाडी का लोकार्पण हुआ था. अभी तक होंडा कंपनी ने पुरे १० वाहन जो की बीएस-६ से परिपूर्ण है वह उपलब्ध कराये है और सभी वाहन को ग्राहकों द्वारा सहराया जा रहा है. आने वाले गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में नयी योजना की शुरुवात हो चुकी है एवं फाइनेंस कंपनी द्वारा भी कम से कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर से योजना भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है.
जेपीएस होंडा द्वारा सभी से निवेदन किया गया है कि ग्रेजीया, होंडा एक्स ब्लेड एवं होंडा लिवों वाहन की अधिक जानकारी के लिए शोरुम पर भेंट दें.