अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात तीन सेंधमार धरे गए, चार मामले उजागर

आरोपियों से 10.37 लाख रुपए का माल जब्त

* तीनों आरोपी नागपुर शहर के रहनेवाले
* क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती/दि. 3 – राजापेठ और बडनेरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की विभिन्न घटनाओं में लिप्त कुख्यात तीन सेंधमारो को पकडने में पुलिस सफल हुई है. इन सेंधमारो से पुलिस ने चार चोरी की घटनाएं उजागर करते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 10 लाख 37 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पकडे गए तीनों आरोपी नागपुर शहर के रहनेवाले है. उनके नाम अक्षय दिनेशकुमार गुप्ता (25), चेतन मनोज बुरडे (23) और शुभम श्रीधर ुडुंबरे (30) है.
जानकारी के मुताबिक 6 अक्तूबर 2023 को बडनेरा रोड स्थित महेश भवन के पीछे भिवापुर ले-आऊट में रहनेवाले विजय विश्वेश्वर चौधरी अपने घर को ताला लगाकर बिजली का बिल भरने के लिए सुबह 11.50 बजे गए थे. बिल भरने के बाद दोपहर 1.30 बजे वे घर वापस लौटे. तब उन्हें घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया. घर में से 200 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन सहित कुल 2 लाख 67 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर आयुक्तालय क्षेत्र में होती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए और आरोपियों को दबोचने के लिए क्राईम ब्रांच को भी आवश्यक निर्देश दिए गए थे. इसके तहत क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार के निर्देश पर सहायक निरीक्षक महेश इंगोले के नेतृत्व में सत्यवान भुयारकर, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, जवान मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, नईम बेग, चेतन कराडे, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, अमर कराले, सागर ठाकरे, राजीक रायलीवाले, संदीप खंडारे के दल ने जांच शुरु की. तब मिली जानकारी के आधार पर नागपुर शहर के चनकापुर निवासी अक्षय दिनेशकुमार गुप्ता (25), नंदनवन निवासी चेतन मनोज बुरडे (23) और शुभम श्रीधर डुंबरे को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब इन तीनों कुख्यातो ने बडेनरा थाना क्षेत्र की तीन और राजापेठ थाना क्षेत्र की एक चोरी की कबूली दी. इन आरोपियों के पास से कुल 147 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी सहित कुल 10 लाख 37 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इन आरोपियों से चोरी के और भी मामले उजागर होने की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Back to top button