अमरावतीमुख्य समाचार

खेत से सामग्री चुराने वाले तीन कुख्यात चोर गिरफ्तार

दत्तापुर पुलिस ने की कार्रवाई

* कार समेत 2 लाख का माल बरामद
अमरावती/ दि. 7- खेती से सामग्री चुराने वाले तीन कुख्यात चोरों को दत्तापुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी भारत गेडाम, राहुल वंजारी व यश श्रीवास ने चोरी का अपराध कुबल किया है. पुलिस ने चोरी का माल, अपराध में उपयोग की कार, ऐसे 2 लाख 3 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया है. आरोपी पुलिस कस्टडी में है. पुलिस तीनों से कडी पूछताछ कर रही है.
भारत सुखदेवराव गेडाम (38, धवनेवाडी), राहुल गोविंदराव वंजारी (25, रमाबाई आंबेडकर नगर, धामणगांव रेलवे) व यश राजेंद्र श्रीवास (22, धामणगांव रेलवे) यह तीनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. दत्तापुर पुलिस थाने में दर्ज चोरी के अपराध को तीनों आरोपियों ने कबुल कर लिया है. आरोपियों के पास से दोनों अपराधों में चुराये मोटरपंप व घटना को अंजाम देते समय उपयोग की कार ऐसे 2 लाख 3 हजार 500 रुपयों का माल बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार श्याम वानखडे के दल ने की.

Back to top button