अमरावती

तीन कुख्यात चोर पुलिस के हत्थे चढे

गोपाल नगर सुतगिरणी की ईमारत से चुराया था डेढ लाख का माल

अमरावती-दि.17  हाल ही में राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर सुतगिरणी बिल्डिंग की पिछली खिडकियां व सामने इलेक्ट्रीक विभाग से मशनरी, तांबा, मोटर ऐसे करीब डेढ लाख का माल चोरी गया था. इस बीच राजापेठ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुख्यात चोर दिनेश पालवे, विक्की उर्फ कृष्णराज डोंगरे व गणेश उर्फ सलीम गायकवाड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया है.
दिनेश पुंडलिक पालवे (32), विक्की उर्फ कृष्णराज भीमराव डोंगरे (25) व गणेश उर्फ सलीम महादेवराव गायकवाड (31, तीनों चवरे नगर) को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने चोरी करने का अपराध कबुल कर लिया है. आरोपियों के पास से सुतगिरणी से चोरी की अलग-अलग प्रकार की रॉड, छोटे-बडे व्हील, लोहे की चक्रियां इस तरह 1 लाख 20 हजार का माल बरामद किया. शिकायतकर्ता राजेश विनायकराव भुयार (53, अभिरक्षक अमरावती ग्रोवर्स को-ऑप स्पिनिंग मिल लिमिटेड, अमरावती सुतगिरणी तथा अमरावती उपनिबंधक सहकारी संस्था) ने 14 सितंबर से 16 सितंबर के बीच गोपाल नगर सुतगिरणी बिल्डिंग की पिछली खिडकी व सामने इलेक्ट्रीक विभाग का ऑफिस फोडकर डेढ लाख रुपए की सामग्री चुराई थी. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त, उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में राजापेठ के पुलिस निरीक्षक वांगे, सागर सरदार, छोटेलाल यादव, निलेश गुल्हाणे, दिनेश भिसे, विकास गुडधे, नरेश मोहरील, अश्विनी लोखंडे के दल ने की है.

Back to top button