महिला डेप्यूटी आरटीओ के तबादले के लिए दो दिनों में तीन आदेश
दो दफा प्रशासकीय और एक बार विनंती पर तबादले के आदेश
अमरावती/दि.19– राज्य के परिवहन विभाग की उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे के तबादले और पदस्थापना के लिए दो दिनों में तीन शासन आदेश जारी किए जाने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. इसमें भी आचारसंहिता लागू होने के दिन ही तबादला संदर्भ में दो आदेश जारी हुए है. इस कारण परिवहन विभाग का कामकाज कैसा चलता है यह स्पष्ट होता है. महिला डेप्यूटी आरटीओ के तबादले के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों? इस बाबत प्रादेशिक परिवहन विभाग में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.
अवर सचिव एस. बी. आपटे के हस्ताक्षर से 14 अक्तूबर 2024 को जारी शासन आदेश के मुताबिक अकोला में कार्यरत डेप्यूटी आरटीओ जयश्री दुतोंडे का नागपुर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (शहर) में तबादला होने के बाद पदस्थापना की गई थी. पश्चात तत्काल 15 अक्तूबर 2024 को आचारसंहिता लागू होने वाले दिन राज्य के सहपरिवहन आयुक्त (प्रशासन) संजय मेत्रेवार के हस्ताक्षर से डेप्यूटी आरटीओ जयश्री दुतोंडे का नागपुर से नंदुरबार विनंती पर तबादला किया गया. साथ ही अवर सचिव एस. बी. आपटे ने 15 अक्तूबर 2024 को डेप्यूटी आरटीओ जयश्री दुतोंडे का नागपुर से नंदुरबार उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय में प्रशासकीय कारणों से तबादला किए जाने के आदेश जारी किए. महिला डेप्यूटी आरटीओ के तबादले और पदस्थापना के लिए दो दिनों में तीन आदेश जारी किए जाते है. उसमें भी प्रादेशिक परिवहन आयुक्त कार्यालय और राज्य शासन द्वारा इस महिला अधिकारी के लिए एक ही दिन में तबादले के लिए दो शासनादेश जारी किए जाते है. इससे मुंबई के प्रादेशिक परिवहन आयुक्त कार्यालय में गडबडी चलती रहने की चर्चा है.
* नंदुरबार में है क्या?
अकोला से नागपुर के शहर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में 14 अक्तूबर को तबादला होने के बाद डेप्यूटी आरटीओ जयश्री दुतोंडे ने फिर तबादले के लिए प्रयास शुरु किए. तत्काल दूसरे दिन 15 अक्तूबर को परिवहन आयुक्त और राज्य शासन द्वारा नंदुरबार उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय में जयश्री दुतोंडे के तबादले के आदेश जारी हुए. इतना ही नहीं बल्कि एक ही दिन दो आदेश निकालने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. इस कारण नंदुरबार आरटीओ में ऐसा क्या है? ऐसा प्रश्न इस निमित्त उपस्थित हो रहा है.