अमरावती

जिले के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट मंजूर

सुपरस्पेशालिटी, इर्विन व दर्यापुर में होगा प्लांट स्थापित

  • सांसद नवनीत राणा के प्रयास सफल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – जिले के लिए केंद्र सरकार व्दारा तीन पीएएसए प्रणाली के ऑक्सीजन प्लांंट मंजूर किए गए है. जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह व तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्धन को निवेदन सौंपकर ऑक्सीजन प्लांट की मांग की थी. जिसमें सांसद नवनीत राणा के प्रयास सफल रहे. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विशेष सहकार्य से केंद्र सरकार व्दारा दी गई निधि से जिले के लिए तीन पीएएसए प्रणाली के ऑक्सीजन प्लांट मंजूर कर लिए गए है.
शहर के जिला सामान्य अस्पताल, सुपरस्पेशालिटी अस्पताल व दर्यापुर के ग्रामीण अस्पताल में यह प्लांट स्थापित किए जाएंगे. पीएएसए प्रणाली के ऑक्सीजन प्लांट की वजह से ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी साथ ही गरीब व जरुरमंद मरीजों को इसका लाभ होगा. तीनो ही प्लांट पीएएसए प्रणाली के होने की वजह से ऑक्सीजन की निर्मिती कर २४ घंटो में आवश्यकता अनुसार मरीजों को सीधे पाइपलाइन व्दारा उनके बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. इन प्लांटों की वजह से जिले में भविष्य में कभी भी ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी और ऑक्सीजन की समस्या का कायमस्वरुपी निराकरण होगा. केंद्र सरकार व्दारा ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए जाने पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button