अमरावतीमहाराष्ट्र

एक दिन में लगातार तीन लोग मांगते हैं रिश्वत..!

252 दिन में 772 रिश्वतखोर पकडे

अमरावती/दि.21– राज्य में जनवरी से 12 सितंबर 2024 इन 252 दिन में रिश्वत, बेनामी संपत्ति व अन्य भ्रष्टाचार प्रकरण में लगभग 772 आरोपी पर एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) व्दारा अपराध दर्ज किए गए हैं. यानी एक दिन में लगभग तीन लोग रिश्वत प्रकरण में पकडे गए हैं.
सरकारी काम जल्द होने के लिए नागरिक सरकारी कार्यालय के चक्कर मारते हैं और थक जाते हैं. जिसमेें कार्यालय के ही कुछ लालची रिश्वतखोर अधिकारी, कर्मचारी काम कर देने के लिए रिश्वत की मांग करते हैं. इस मांग की अनेक लोग बली चढ जाते हैं. मगर कुछ लोग एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराते हैं. इस शिकायत की एसीबी की ओर से जांच की जाती हैं. राज्य में 1 जनवरी से 12 सितंबर 2024 के दौरान 485 प्रकरंण में 702 आरोपी पर अपराध दर्ज किया गया हैं. बेनामी संपत्ति के 22 प्रकरण में 42 आरोपी व अन्य भ्रष्टाचार के 5 प्रकरण में 28 आरोपी पर अपराध दर्ज किए गए हैं. 252 दिनों में कुल 512 प्रकरण में 772 आरोपी पर अपराध दर्ज किए जाने, रिश्वत प्रकरण में एक दिन में लगभग 3 लोग पर अपराध दर्ज होने की लगातार तादाद दिखाई दे रही हैं.
रिश्वतखोर राजस्व विभाग सबसे आगे
रिश्वतखोरी में राजस्व विभाग सबसे आगे हैं. जनवरी से 12 सितंबर 2024 के बीच रिश्वत के 135 प्रकरण में राजस्व/भूमि अभिलेख / पंजीयन विभाग के 184 लोगों पर अपराध दर्ज हुआ हैं. दूसरे क्रमोंक पर पुलिस विभाग हैं, जिसमें 92 प्रकरण में 134 लोगों पर अपराध दर्ज हैं.
किस परिक्षेत्र में कुल कितने आरोपी?
अमरावती- 74
मुंबई- 42
ठाणे- 88
पुणे- 141
नाशिक- 156
नागपुर- 68
छ.सं.नगर- 147
नांदेड- 56

Related Articles

Back to top button