
अमरावती/ दि.6– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के तालाबपुरा परिसर में बिजली चोरी के खिलाफ महावितरण के कर्मचारी अभियान चला रहे थे. वहां से लौटते वक्त कल्याण नगर निवासी महाविरण के कर्मचारी सौरभ बारब्दे पर तीन आरोपियों ने हल्ला बोलते हुए तुम लोगों को मुस्लिम एरिया दिखता क्या कहते हुए मोबाइल फोड दिया. कॉलर पकडकर धक्के मारे और सरकारी काम में बाधा डाली. इस शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
सौरभ संजयराव बारब्दे (30, कल्याण नगर) ने खोलापुरी गेेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे अपने स्टॉफ के साथ बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इस दौरान तालाबपुरा से कार्यालय की ओर वापस आते समय निले रंग का शर्ट, सफेद रंग का दुपट्टा पहने व्यक्ति, स्कॉय ब्लू रंग का शर्ट पहना व्यक्ति व नीले फिके आकाशी रंग के चेक का शर्ट पहने व्यक्ति सरकारी काम करते समय कहा कि, निकल यहां से मुस्लिम एरिया ही दिखता है क्या का कहते हुए सौरभ बादब्दे के हाथ से मोबाइल छिनकर नीचे फेंक दिया और सौरभ की कॉलर पकडकर खिचते हुए गालियां दी. सौरभ ने यह भी बताया कि, आरोपियों को चेहरे से पहचानता है. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 353, 332, 294, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की हेै.