अमरावतीमुख्य समाचार

तीन लोगों के साथ 12 लाख रुपयों की ऑनलाइन ठगबाजी

अलग-अलग वजहे बताकर लगाया गया ऑनलाइन चूना

अमरावती/दि.29 – इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा कई तरह के झांसे देते हुए लोगों की जेबों पर ऑनलाइन डाके डाले जा रहे है. इसी के तहत अमरावती शहर में रहने वाले तीन लोगों के साथ झांसेबाजी करते हुए साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खातों से करीब 12 लाख रुपए की रकम उडा दी. पश्चात तीनों भुक्तभोगियों ने अपने साथ हुई जालसाजी की शिकायत साइबर पुलिस थाने पहुंचकर दर्ज कराई.
इस संदर्भ में सद्गुरु नगर निवासी मनोज किशोरचंद्र शाह (52) द्वारा साइबर सेल में दी गई शिकायत में बताया गया कि, उन्हें टेलिग्राम अकाउंट के जरिए टास्क पूर्ण करने पर आकर्षक कमिशन दिए जाने का झांसा दिया गया था और एक युपीआई आईडी व बैंक खाता क्रमांक पर पैसे भरने हेतु कहते हुए उनके साथ 3 लाख 90 हजार रुपए की जालसाजी की गई.
इसी तरह कृष्णा नगर गली नंबर-2 में रहने वाले गणेशलाल अमरलाल उदासी (69) के साथ उनके बजाज फायनांस के के्रेडिट कार्ड को बंद करने के नाम पर झांसा दिया गया. जिसके बदले उनसे उनके क्रेडिट कार्ड नंबर के साथ ही ओटीपी नंबर लेकर उनके बैंक खाते से 3 लाख 49 हजार 366 रुपए निकाल लिए गए.
इसके अलावा शंकर नगर में रहने वाले श्रीकांत वसंतराव कालोले (71) ने गोवा जाने हेतु गूगल पर विवांता ताज होटल का कस्टमर केअर नंबर सर्च किया और एक नंबर पर फोन लगाया, तो दूसरी ओर से उन्हें होटल बुक करने हेतु अलग-अलग यूपीआई आईडी व बैंक खातों में रकम भरने हेतु कहा गया तथा उनके साथ 4 लाख 50 हजार 396 रुपयों की जालसाजी की गई.
इन तीनों ही मामलों की साइबर सेल के पीआई पंकज तामटे द्वारा जांच पडताल की जा रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इन तीनों ही मामलों में साइबर अपराधियों ने वरिष्ठ आयु गुट के नागरिकों को अपना शिकार बनाया है.

Back to top button