जन्म प्रमाणपत्र के लिए तीन लोगों ने किया फर्जीवाडा
अचलपुर के नायब तहसीलदार ने दर्ज की शिकायत, मामला दर्ज

अचलपुर /दि.16– जन्म प्रमाणपत्र मिलने के लिए फर्जीवाडा करने के लिए तीन लोगों के खिलाफ अचलपुर पुलिस ने 14 मई को जालसाजी का मामला दर्ज किया है. 26 नवंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 के दौरान अचलपुर तहसील कार्यालय में यह मामला घटित हुआ. इस प्रकरण में अचलपुर के नायब तहसीलदार जगदीश मंडपे (48) की शिकायत पर पथ्रोट निवासी शेख कलाम शेख उस्मान (46), कांडली निवासी शाहाना परवीन (42) और अमरावती निवासी मोईन अहमद अब्दूल अजीज (58) के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक इन तीनों आरोपियों ने तहसील कार्यालय अचलपुर में देरी से जन्म प्रमाणपत्र मिलने के लिए आवेदन किया. उस आवेदन के साथ दाखिल किये दस्तावेजों की जांच की गई. उसमें आरोपी शेख कलीम शेख उस्मान के टीसी की जांच करने पर उसने नाम में कांटछांट कर फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया दिखाई दिया. आरोपी शाहाना परवीन के जन्मतिथि की जांच करने पर उसमें तथावत दिखाई दी. साथ ही फर्जी झेरॉक्स प्रति और प्रतीज्ञापत्र दिखाई दिये. जबकि आरोपी मोईन खान का हलफनामा में दिशाभूल कर फर्जी जानकारी दी हुई दिखाई दी. यह बात तहसीलदार सहित उपविभागीय अधिकारी को बतायी गई. शिकायत के लिए नायब तहसीलदार को प्राधिकृत किया गया.
* इसके पूर्व भी एफआईआर
जन्म प्रमाणपत्र मिलने के लिए फर्जी दस्तावेज, प्रमाणपत्र, हलफनामा दिये जाने के आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमय्या द्वारा किये जाने के बाद जिलाधिकारी ने इस संपूर्ण प्रकरण की 14 तहसीलों में विस्तृत जांच करवाई. पश्चात शहर व जिले के अंजनगांव सुर्जी पुलिस स्टेशन में फौजदारी मामले दर्ज किये गये थे. यह विशेष.