अमरावती/ दि.16- ग्रामीण इलाकों में हुई हादसों की तीन घटनाओं में महिला सहित दो युवक की मौत हो गयी. यह घटनाएं दहीहांडा, लोणी टाकली, पुसला मार्ग पर सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर से दहीहांडा मार्ग पर लहानुजी महाराज मंदिर के पास कांता पडघामोड नामक महिला रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत रास्ते के किनारे पेडों को पानी देने के काम के लिए गयी थीं. महिला पेडों को पानी देने के काम में व्यस्त थीं. तभी सामने से आ रही एमएच-27 बीजे-8933 नंबर की दुपहिया ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे में कांताबाई गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को येवदा पुलिस ने उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया. जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. सिध्दार्थ पडघामोड की शिकायत पर येवदा पुलिस ने दुपहिया सवार कश्यप गावंडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं दूसरी घटना बुधवार की शाम 7 बजे के करीब सामने आयी. हर्षल इंगोले का शव घटनास्थल पर पडा हुआ था. हर्षल अपनी दुपहिया नंबर एमएच-27 सीएच-0806 से गांव की तरफ जा रहा था. तभी उसकी दुपहिया रास्ते किनारे नीम के पेड से जा टकरायी. जिसमें गंभीर रूप से घायल हर्षल इंगोले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. लोणी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं तीसरी घटना पुसला से वरुड मार्ग पर घटीत हुई. बुधवार की शाम मध्यप्रदेश के मारुड तिगांव में रहने वाले युवक योगेश लव्हाले अपने रिश्तेदारों को छोडने के लिए जरुड आया था. यहां से वरुड-पुसला मार्ग से वापस लौटते समय रेलवे गेट के पास उसकी दुपहिया नंबर एमपी 28/एमझेड 7311 को तेज गति से विपरित दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में योगेश लव्हाले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक वाहल लेकर भाग गया. शेंदुरजनाघाट पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.