अमरावतीमहाराष्ट्र

दो अलग-अलग सडक हादसो में तीन लोगों की मौत

वरुड व धामणगांव रेलवे तहसील की घटना

 वरुड/दि.6 – अमरावती जिले के वरुड और धामणगांव रेलवे तहसील में घटित दो अलग-अलग सडक हादसो में तीन लोगों की मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतको के नाम मध्य प्रदेश के पंढरी निवासी सुंदरलाल हिरालाल सयाम (50), शेंदूरजनाघाट के भवानी डोह निवासी बस्तीराम चैतुजी वटकर और यवतमाल के धारफल निवासी अतुल थोटे (36) है. बताया जाता है कि, देवगांव-धामणगांव मार्ग पर अज्ञात वाहन ने अतुल थोटे की दुपहिया क्रमांक एमएच 29-बीझेड-5037 को बुधवार की शाम जोरदार टक्कर मार दी. अतुल गांव की तरफ लौट रहा था तब यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में अतुल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.
दूसरी दुर्घटना वरुड तहसील के शेंदूजनाघाट बस स्टैंड के पास रिंग रोड पर घटित हुई. बताया जाता है कि, काटोल डिपो की एसटी बस क्रमांक एमएच 40-वाय-5295 शेंदूरजनाघाट से रिंग रोड से नागपुर की तरफ जा रही थी. उसी समय वाई खुर्द मार्ग से बस्तीराम वटकर और सुंदरलाल सयाम दुपहिया क्रमांक एमपी 48-एमडी-1370 पर सवार होकर मलकापुर की तरफ जा रहे थे. उनकी तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया एसटी बस से जा टकराई. इस हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. दोनों की अमरावती में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद एसटी बस चालक ने अपनी बस शेंदूरजनाघाट थाने में जाकर खडी कर दी. मामले की जांच शेंदूरजनाघाट पुलिस आगे कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button